22 जुलाई 2025 - 18:12
हिज़्बुल्लाह के खिलाफ साजिशें तेज़, लेबनान पहुँचा अमेरिका का विशेष दूत

थॉमस बैरक ने लेबनान का दौरा किया और वहां के प्रधानमंत्री समेत बड़े धार्मक नेताओं से मुलाकत की है। राजदूत थॉमस बैरक ने लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के साथ मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई जरूरी जानकारी दी। 

लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन हिज़्बुल्लाह के खिलाफ अमेरिका और इस्राईल की साजिशें एक बार फिर तेज़ हो गई है।  अमेरिका अवैध राष्ट्र और लेबनान के बीच एक बार फिर सीजफायर समझौता लागू कराने की आड़ में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ साजिशों में लगा हुआ है। लेबनान और ज़ायोनी शासन के बीच शांति समझौते के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत थॉमस बैरक ने लेबनान का दौरा किया और वहां के प्रधानमंत्री समेत बड़े धार्मक नेताओं से मुलाकत की है। राजदूत थॉमस बैरक ने लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के साथ मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई जरूरी जानकारी दी। 

अमेरिकी राजदूत थॉमस बैरक ने बीते प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेबनान की संप्रभुता और शांति प्रक्रिया का समर्थन करते हुए, अमेरिका के कूटनीतिक प्रयासों पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी काम को करवाने के लिए अमेरिका इस्राईल को मजबूर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस्राईल को मजबूर करने का अधिकार अमेरिका को नहीं है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha